छात्राओं संग रंगरेलियां मनाने गए 3 युवकों को ग्रामीणों ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली आईटी आई चौकी के अंतर्गत सातनपुर के खन्नी नगला निवासी संजय गौतम के यहाँ ग्रामीणों ने अश्लीलता के संदेह में तीन युवकों सहित दो छात्राओं को पकड़कर युवकों की जमकर पिटाई कर दी|

शहर क्षेत्र के ग्राम खन्नी नगला के संजय गौतन ने बताया कि वह लकड़ी का काम करता है घटना के समय वह घर पर नहीं था| उसी दौरान मेरी पत्नी से पूर्व परिचित पकड़ी गयी छात्रा तीन युवकों के साथ मेरे घर पर आ गयी| छात्रा के साथ उसकी एक अन्य सहेली भी थी| तीनों युवक अंशू निवासी लाल दरबाजा, अमित व दारा निवासी गंगा नगर कालोनी सैंट्रो कार द्वारा खन्नी नगला आये व कार को घर से काफी दूरी पर खड़ा कर दिया|

पूर्व सुनियोजित ढंग से बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार शहर के कनोडिया कालेज की कक्षा 10 की दोनों छात्राएं संजय गौतम के घर पर पहुँच गयीं| तीन युवकों व कालेज की ड्रेस में दो छात्राओं को देखकर गाँव वालों को शक हुआ| लगभग दो दर्जन गाँव वाले कुछ देर बाद संजय गौतम के घर आ धमके व तीनों युवकों को पकड़कर धुनाई चालू कर दी| तभी अचानक किसी काम से सिपाही रमा शंकर जोकि आई टी आई चौकी पर तैनात है पहुँच गया| शोर-शरावा सुनकर सिपाही रमा शंकर घटना स्थल पर पहुंचा तब तक ग्रामीणों ने तीनो युवकों को बुरी तरह से धुन चुके थे| रमाशंकर ने घटना की सूचना आई टी आई चौकी प्रभारी अनूप तिवारी को दी| चौकी प्रभारी ने किसी तरह से भीड़ के चंगुल से पकड़े गए तीनों प्रेमियों को छुड़ाया|

चौकी प्रभारी अनूप तिवारी ने फोन पर इस घटना की सूचना कोतवाल कालूराम को दी| कोतवाल ने युवकों व छात्राओं को आई टी आई चौकी लाने का आदेश दिया| तब तक कोतवाल भी आईटीआई चौकी पहुँच गए व युवकों व छात्राओं से पूंछतांछ की| मामला ठंडा करने के चक्कर में कुछ बसपा नेता पैरवी में जुटे रहे| छात्राओं को पुलिस ने छोड़ दिया व युवकों पर मुकद्दमा की तैयारी की जा रही है|