पुरानी रंजिश में फावड़ा मार माँ-बेटे को किया मरणासन्न

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के नगला चाहर निवासी २८ वर्षीय रजनीश पुत्र राम नरेश व ४५ वर्षीय रेशमा देवी पत्नी राम नरेश को पड़ोस के ही सुरेश पुत्र हिमांचल ने फाबड़ा मारकर सर फोड़ दिया|

घायल रजनीश ने बताया कि हमारे पड़ोसी सुरेश से काफी पुराना विवाद चल रहा है करीब ५ माह पूर्व बच्चों को लेकर सुरेश के साथ हमारा झगड़ा हो गया था| जिसके चलते सुरेश ने हमें देख लेने की धमकी दी थी| आज शाम को सुरेश का गाँव के ही एक व्यक्ति से झगड़ा होने लगा जिसको देखने के लिए तमाम भीड़ इकट्ठी हो गयी थी वहीं मै भी खडा था| तभी अचानक सुरेश व उसके पुत्र महेश, गुड्डू, उमेश व् एक अन्य व्यक्ति रक्षपाल ने हम पर हमला बोल दिया| जैसे तैसे हम वहां से भाग आये लेकिन गुस्साए सुरेश व उनके पुत्रों ने मेरे घर में घुसकर मुझे व मेरी माँ को मारापीटा|

झगड़े के सम्बन्ध में रजनीश ने सुरेश व उसके पुत्रों के खिलाफ थाना जहानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई|

आपसी विवाद में कई घायल, कुंडल व जंजीर छीनने का आरोप

फर्रुखाबाद: ग्राम रशीदपुर के शिव नंदन पुत्र जयराम ने बताया कि गाँव की ही कैलाश पुत्र छुन्नीलाल अपने दामाद रवींद्र के साथ दारू के नशे में मेरे घर में घुस आये व मेरी बहू बेबी पत्नी शिवसिंह के साथ बदसलूकी की| जिसका विरोध करने पर मारपीट हुयी व मेरी पत्नी माया देवी व मुझे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया|

वहीं कैलाश चन्द्र ने बताया कि मेरी पत्नी विद्या देवी पानी भरने के लिए सरकारी नल पर गयी थी जोकि शिव नंदन के चबूतरे पर लगा है| शिव नंदन ने मेरी पत्नी को पानी भरने से मना कर दिया जिस कारण विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी| जिसका निवटाने के लिए मेरी पुत्री अंजू देवी पहुँच गयी तो इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की व जंजीर व कुंडल नोच लिए|

दोनों पक्षों में कोतवाली पुलिस को सूचना दी|