दो पक्षों में दबंगई में चली गोलियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई निवासी गुड्डू मिश्रा, खड़ीयाई निवासी अमित शुक्ला, घोड़ा नखास दरियापुर के जीतू यादव व सुनार गली निवासी श्याम जी में दबंगई के चलते जमकर फायरिंग हुईं|

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात खड़ीयाई का एक युवक गुड्डू मिश्रा व उसके दोस्त अमित शुक्ला के पास आया और कहा कि जीतू यादव व श्याम जी मुझे मारना चाहते है| जिसपर बीती रात करीब ९ बजे गुड्डू मिश्रा व अमित शुक्ला जीतू व श्याम जी के पास गए| जीतू यादव दबंगई दिखाते हुए बोला कि इसको तो हम लोग जरूर मारेंगे| तत्पश्चात गुड्डू व अमित शुक्ला से मारपीट करने लगा| जिससे गुड्डू व अमित मौक़ा देखकर भाग आये|

आज सुबह श्याम जी ने गुड्डू मिश्रा को फोन पर कहा कि मेरे घर आ जाओ समझौता कर लेंगें | जिस पर गुड्डू व् अमित श्याम जी के घर पहुंचे गुड्डू व अमित को देखते ही जीतू यादव ने तमंचा निकाल लिया| तमंचा देखकर गुड्डू व अमित भाग खड़े हुए| तभी पीछे से जीतू ने फायर झोंक दिया|

उसी दौरान ठोकर लगने से गुड्डू जमीन पर गिर पडा| जीतू ने समझा कि गुड्डू के गोली लग गयी है तभी जीतू व उसका साथी मौके से भाग गए| कोतवाल कालूराम दोहरे ने बताया कि दोनों युवक दबंग किस्म के हैं मामले की सूचना अभी किसी ने भी कोतवाली में नहीं दी है|