सीबीआई का आरोप: रू.3.15 करोड़ मूल्य की संपत्ति
फर्रुखाबाद की पूर्व जिलाधिकारी के. धनल्रक्षमी गावड़ा ने कथित तौर पर रू. 3.15 करोड़ की बेनामी संपत्ति एकत्र की है, जो कि उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है। उत्तर प्रदेश काडर 2000 बैच की की आईएएस अधिकारी धनल्रक्षमी गौड़ा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया है।
धनल्रक्षमी सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय में उप सचिव के रूप में तैनात हैं. इससे पहले कि वह विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के लिए निजी सचिव के रूप में भी तैनात रह चुकी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने इस मंत्रालय ने इस मामले में अधिक जानकारी से पल्ला झाड़ लिया है.
देवेगौड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद, जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली और बंगलौर में उनके चार ठिकानों पर तलाशी ली. सीबीआई अब जब्त दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। सीबीआई की प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने कहा कि एक लोक सेवक के रूप में काम करते हुए, धनलक्षमी ने करोड़ों रुपये की चल व अचल बेनामी संपत्ति अपनी माँ के नाम (एक गृहिणी) पर एकत्र की। अधिग्रहण”.
सूत्रों के मुताबिक, धनलक्षमी को नाम सीबीआई स्कैनर के तहत इस साल फरवरी में आया था जब उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) में एक घोटाले का पता लगाया था. वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आने से पहले था UPSIDC में तैनात रह चुकी हैं।
http://jnilive.mobi/wp-content/uploads/2010/10/DM-K-Dhanlaxmi.jpg