मायावती की दलित रैली में 52 रोडवेज के साथ कई सैकड़ा वाहन रवाना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जन सभा में शामिल होने के लिए चारों विधान सभा के प्रत्याशी भारी लाव लश्कर के साथ लखनऊ के रामावाई अम्बेडकर पार्क में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए|

विधान सभा चुनाव के नजदीक आते ही सूबे की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं की नकेल कसना शुरू कर दी है| जिसके चलते कायमगंज, अमृतपुर, भोजपुर व सदर विधान सभाओं के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंककर रैली को सफल बनाने के लिए निकल गए| कल करीब ११ बजे मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगीं|

इस रैली में ५२ रोडवेज व कई सैकड़ा प्राईवेट वाहन व हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ लखनऊ रवाना हो गए| आज सुबह से ही क्रिस्चियन इंटर कालेज के मैदान में वाहनों का इकट्ठा होना शुरू हो गया था| एक दो काउंटर बनाकर सभी व्यक्तियों को दिशा निर्देश दिए गए व लंच पैकेट की व्यवस्था पार्टी की तरफ से की गयी|

इस कार्यक्रम से पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर नया जज्बा पैदा होने की पूरी संम्भावना है|