पूर्व डीएम धनलक्ष्मी के आवास पर छापे में तीन करोड की संपत्ति बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने दिल्ली स्थित के. धनलक्ष्मी के आवास पर छापा मारकर तीन करोड रुपये से अधिक की नगदी, जेवर, आदि बरामद किये| धनलक्ष्मी 7 फरवरी 2009 से 9 नवम्बर 2010 तक लगभग दो वर्ष जनपद फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुकी हैं| उनपर जनपद के कार्यकाल में भी अनियमितिताओं के कई आरोप लगते रहे थे|

वर्ष 2000 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की आईएस अधिकारी के. धनलक्ष्मी वर्तमान में दिल्ली में सामाजिक न्याय मंत्रालय में प्रति नियुक्ति पर तैनात हैं| उनको इस पद पर हाल ही में विदेश विभाग से स्थानांतरित किया गया था| नोएडा भूमि घोटाले के समय से चर्चा में रही के. धनलक्ष्मी के आवास पर शनिवार को अचानक छापा मार दिया| छापे के दौरान उनके आवास से लगभग तीन करोड़ रुपये की नगदी, विभिन्न संस्थाओं में निवेश के प्रमाण पत्र व जेवरात बरामद हुए हैं|

सूत्रों की माने तो इन जेवरात में धनलक्ष्मी को फर्रुखाबाद में तैनाती के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना में लगी एनजीओ द्वारा भेंट किये गये कंगन भी सम्मलित हैं| उल्लेखनीय है मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के उप निदेशक संतोष कुमार द्वारा जनपद में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत स्वयं सेवी संस्थाओं (एनजीओ) का नवीनीकरण अनियमित ढंग से किये जाने की रिपोर्ट दी गई थी|