फर्रुखाबाद:(कायमगंज)|| पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी की गयी प्रोन्नत सूची में दलित वर्ग का आरक्षण पूरा न किये जाने से नाराज शिक्षको ने आज बैठक कर आन्दोलन की रणनीति बनाई । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 नवम्बर से बीएसए कार्यालय के बाहर अनशन शुरू किया जायेगा।
कायमगंज के कस्वा स्थित फेरूसिंह की गोदाम में गुरूवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बीएसए द्वारा जारी की गयी शिक्षको की प्रोन्नत सूची को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया । अनुसूचित जाति के शिक्षकों को सूची से वंचित रखने तथा सामान्य व पिछडे वर्ग के 291 अध्यापको को प्रोन्नत करने को लेकर नाराजगी जताई गयी ।
अनूसूचित वर्ग के अध्यापकों कि प्रोन्नत आरक्षण शासनादेश के अनुसार 67 अध्यापको की प्रोन्नत होनी चाहिये लेकिन दलित विरोधी मानसिकता के कारण एक भी अध्यापक की प्रोन्नत नही की है ।बैठक में बीएसए की कार्यों की निन्दा करते हुये कहा गया कि पूर्व ऐजंडा के अनुसार बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में क्रमिक अनशन किया जायेगा । बैठक मे शिवानी सिंह ने कहा कि आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक दलित वर्ग का आरक्षण पूरा नही किया जायेगा। रामगोपाल वर्मा ने कहा कि बीएसए दलित विरोधी मानसिकता के है उन्हे इस पद पर रहने का कोई अधिकार नही है वहीं सतीश गौतम ने कहा कि बीएसए की मंशा पूरी नही होनी दी जायेगी ।
इस बैठक में बाबूराम भास्कर साहब सिंह सुरेश चन्द्र प्रभा कुमारी शालिनी गीतारानी सुरवाला सुमन फकीरे लाल सुभाष चन्द्र प्रताप सिंह महेन्द्रकुमार सपना रानी सन्तोष सुमन लता दोहरे प्रमोदकुमार देवेन्द्र कुमार सहित एक सैकडा से अधिक शिक्षक मौजूद रहें|