दहेज़ के चक्कर में महिला को किया आग के हवाले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दहेज़ के भूंखे भेड़ियों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है इन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है| जिस कारण किसी की बेटियाँ इनकी शिकार होती जा रही है| या तो आत्म ह्त्या कर लेंगी या फिर इन दहेज़ लोभियों के हांथों मार दी जाती है|

इसी के चलते २६ वर्षीय महिला सविता को उसके ससुरालीजनों ने दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित किया| जब इससे भी पेट नहीं भरा तो उसे एक कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल छिडककर आग के हवाले कर दिया|

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला सधबाड़ा निवासी स्वर्गीय राकेश कुमार की पुत्री सविता के भाई अजय कुमार ने बताया कि हमने अपनी बहन सविता की शादी पड़ोसी जिला मैनपुरी के ग्राम भरतवाग निवासी रामग्रीश के पुत्र बंटू के साथ दान दहेज़ आदि सामान के साथ ६ वर्ष पूर्व की| शादी के दो तीन महीने तक सब कुछ ठीक चला बाद में बहन सविता को एक लाख रुपये की मांग को लेकर मारने-पीटने लगे| इस बात की जानकारी बहन ने हम लोगों को नहीं दी| वह अपने साथ हो रहे अन्याय के कडुए घूँट पीती रही|

अजय ने बताया कि ८ अगस्त २०११ को सुबह बहन सविता ने खाना बनाया| इसी दौरान सविता के ससुर रामग्रीश, सास लज्जावती, देवर चंद्रशेखर आ धमके व एक लाख रुपये की मांग करते हुए सविता को बुरी तरह मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया| तत्पश्चात सविता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर उसके आग लगा दी व कमरे को बाहर से बंद कर दिया|

सविता को आग ने पूरी तरह से जकड लिया था वह बुरी तरह चीख रही थी| उसकी चीख की आवाज को जव पड़ोसियों ने सुना तो भागकर आये व कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला| पड़ोसियों ने बंटू व उसके परिजनों को बुरी तरह हडकाया| पड़ोसियों द्वारा इस घटना की जानकी हम लोगों को दी गयी|

अजय कुमार ने बताया कि सविता के ससुरालीजन खुद को फंसा देख बहन को इस घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए उसे व मुझे जान से मारने की धमकी भी दी| बुरी तरह घायल सविता को सैफई के मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया| करीब दो महीन तक इलाज चलने के बाद काफी खर्चा होता देख बंटू व उसके माँ-बाप वहां से भाग गए| हम लोग मजबूरन बहन सविता को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

पीड़ित अजय ने बताया कि बहन के ससुरालीजनों के भय से इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी| लेकिन अब हम उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करायेंगें|