नशे में धुत हंगामा कर रहे सिपाही को एस पी ने पहुँचाया कोतवाली, रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एस पी आवास के निकट नशे में धुत सिपाही को हंगामा करते हुए देख उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर रिपोर्ट दर्ज करायी|

थाना जहानगंज में सिपाही २५ वर्षीय धनराज सिंह पुत्र प्रताप नारायण जो कि थाना नवाबगंज में काफी दिनों से तैनात है धनराज अक्सर दारू का नशा करने का आदी है| बीते चार दिन पूर्व धनराज सिंह को कमालगंज शेखपुर मेले में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था लेकिन धनराज ने अपनी आमद को थाना नवाबगंज में दर्ज नही कराई बल्कि बगैर किसी पूर्व सुचना के चार दिनों से गायब है जिस संबंध में जहानगंज एस ओ डी. के. द्विवेदी ने थाना जहानगंज में धनराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली|

कल बीती रात सिपाही धनराज सिंह एस पी आवास के निकट दारू के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था तभी अचानक पुलिस अधीक्षक ओ पी सागर ने हंगामा करते हुए एक व्यक्ति को देखा उन्होंने तत्काल उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया| पूंछ तांछ करने पर धनराज ने बताया कि मै सिपाही हूँ व नवाबगंज थाने में तैनात हूँ जिसको सुनकर एस पी हैरत में पड़ गए गुस्साए पुलिस अधीक्षक ने धनराज को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की|