नाली के विवाद में तीन दिन तक बंद रहा गली का निर्माण कार्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंडीयाना मोहल्ला स्थित नगरपालिका से हो रहे गली निर्माण कार्य नाली के विवाद में तीन दिन तक रुका रहा|

बद्री विशाल कालेज के निकट हो रहा गली निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा है लेकिन अंतिम चरण में पहुँचने पर स्थानीय नागिरीको के विवाद के कारण तीन दिनों से ठप है आज सुबह जब मजदूर कार्य करने पहुंचे तो स्थानीय नागरिक सुरेश सक्सेना जो की कपडे सिलने का काम करता है ने आज मामले को तुल पकडाते हुए जमकर विरोध किया| जिस जगह में सुरेश रह रहा है उसके बगल में ही कुछ जगह गली के किनारे खली पड़ी है जिसपर खाफी पुराना नाला निकला है|

सुरेश ने बताया कि जिस जगह में नाला निकला है वह मेरी जगह है जिसके पेपर भी मेरे पास उपलब्ध है परन्तु मोहल्ले वाले इस बात को मानने को बिलकुल तैयार नही थे मोहल्ले वासियों का दावा है कि यह जगह नगरपालिका की है सुरेश का कहना था कि यह नाली हटा कर सीधी कर दी जाये तो मुझे यहाँ पर अपना मकान बनाने में आसानी रहेगी व जो नाली बनाने में खर्चा आयेगा वह में आपनी जेब से दे दूंगा लेकिन लोग इस बात को मानने को तैयार नही हो रहे थे|

काफी जद्दो जहैद के बाद किसी तरीके से मामला शांत कर कार्यवाही आगे बड़ाई गयी व सुरेश को उसके ही अनुसार काम होने का आश्वासन देकर कार्य को आगे बढाया|