ओवर टेक के चक्कर में टेक्सी ट्रक भिड़े, चार मासूमो सहित ग्यारह घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के छोटी जेल चौराहे पर ओवर टेक करने के चक्कर में टेक्सी चालक ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मर दी जिसमे चार मासूम बच्चों सहित ग्यारह गंभीर रूप से घायल हो गए|

घायल लोगो के अनुसार टेक्सी पर सवार होकर सभी लोग पुलिस लाइन की तरफ जा रहे थे व टेक्सी के आगे एक ट्रक जा रहा था जिला जेल चौराहे पर पहुँचते ही ट्रक चालक ने ट्रक जिला जेल चौराहे से सेंट्रल जेल चौराहे की तरफ घुमाया उसी दौरान ठीक ट्रक के पीछे चल रही टेक्सी चालक ने टेक्सी को पुलिस लाइन की तरफ तेज रफ़्तार में घुमाया जिससे टेक्सी अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से भीड़ गयी जिससे टेक्सी में बैठे लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरीके से घायल हो गए|

घायल होने वालो में थाना गुरसाहयगंज के इस्लाइमगंज के ३५ वर्षीय हरी बाबू पुत्र राजाराम अपने नोनमगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे, सरिता पत्नी समरपाल निवासी चांदपुर घटियाघाट, रमाकांत उर्फ़ पिंकू पुत्र राम प्रकाश निवासी तालिग्राम कन्नौज, उषा पत्नी रहीसनाथ निवासी तिर्वा कोठी फतेहगढ़, ३ वर्षीय धनीराम पुत्र रहीसनाथ, ४ वर्षीय शीला पुत्री रहीसनाथ, सोनकली पत्नी महेश चन्द्र, १२ वर्षीय महेंद्र पुत्र महेश चन्द्र निवासी कुटरा फतेहगढ़, रिजवाना पत्नी नदीम अहमद, ८ वर्षीय साजी पुत्री नदीम अहमद, टेक्सी चालक २२ वर्षीय रहमान पुत्र सेन खान निवासी मालिकपुर गुरसाहयगंज कन्नौज बुरी तरीके से घायल हो गए टेक्सी को पुलिस ने आपने कब्जे में ले लिया| सभी घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है|