पहाड़ा न सुना पाने पर बेरहम शिक्षक ने दलित छात्रा का हाँथ तोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर खास निवासी दलित मेवाराम जाटव की पुत्री सीमा का सवाल का जवाब न दे पाने के कारण बेरहम शिक्षक ने हाँथ तोड़ दिया|

दलित मेवाराम जाटव ने बताया कि गाँव के ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा ६ में पढने वाली सीमा को शिक्षक रूप किशोर चतुर्वेदी ने १७ का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा| पुत्री सीमा द्वारा पहाडा सुनाते वक्त अटक गयी| इतने में ही शिक्षक का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया| शिक्षक रूप किशोर ने हाँथ में लिए डंडे से सीमा को बुरी तरह पीटा|

शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के कारण सीमा का हाँथ टूट गया| सीमा के बेहोश हो जाने पर वहाँ मौजूद अन्य छात्रों ने इस बात की जानकारी सीमा के परिजनों को दी| दलित मेवाराम ने बेरहम शिक्षक की शिकायत लेकर थाने पहुंचा व वहाँ सारी घटना सुनायी|

थानाध्यक्ष सिराज अहमद ने मेवाराम की बात अनसुनी कर उसे चलता कर दिया| तत्पश्चात मेवाराम ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी| मामला छात्रा का होने के कारण एसपी ने थानाध्यक्ष को कार्रवाई के आदेश दिए|