फर्रुखाबाद: सपा सदर प्रत्याशी सतीश दीक्षित के आवास पर लखनऊ से आये आल इंडिया दलित मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहउद्दीन सीबू एडवोकेट ने यह बात पत्रकार वार्ता में कही|
पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ वोटों के लिए बयान दर बयान देकर मुसलमानों को आरक्षण का लालीपाप दिखाकर कब तक बेवकूफ बनाया जाएगा|
उन्होंने कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद के बयान को दोहराया कि दो माह के अन्दर पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा वहीं दिग्विजय सिंह का यह बयान देना कि सभी मुसलामानों को समूह बनाकर पिछड़े पण के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा तथा सामाजिक न्याय मंत्रालय का यह बयान पिछडो की सूची को दो भागों में बांटा जाएगा| उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ पिछले ६० वर्षों से मुसलमानों की बड़ी आवादी संविधान के अनुच्छेद ३४१ पर धार्मिक प्रतिवंध लगाकर आरक्षण व अन्य सुविधाओं से महरूम रखने के विषय पर केंद्र सरकार का मौन रहना सिर्फ वोटरों के लिए मुसलमानों के बीच भ्रम फैलाना है|
उन्होंने कहा कि यूपी ए सरकार के अपने कार्यकाल में बनायी गयी सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमीशन की सिफारिस के बाद भी केंद्र की कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार इस विषय पर मौन है| उन्होंने कहा कि कानूनमंत्री ने हमें मायूस किया अगर सलमान खुर्शीद बाकई मुसलमानों से हमदर्दी रखते हैं और उनकी गरीबी, बदहाली व पिछड़ेपन के आधार पर उन्हें कुछ दिलाना चाहते हैं तो हम सलमान खुर्शीद से चाहेंगें कि जल्द से जल्द अपनी कमेटी में अनुच्छेद ३४१ से धार्मिक प्रतिवंध हटाकर दलित मुसलमानों को हक़, इन्साफ व आरक्षण दिलाने का फैंसला कराएं|
अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारी कोशिश रहेगी कि मुसलमान अपने वोटों की ताकत के जरिये कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विधान सभा व लोकसभा का मुंह मत देखने दें| इस मौके पर सतीश दीक्षित, सब्बीर अब्बास, अनबर आदि लोग मौजूद रहे|