फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम कुईयाँ की गिहार बस्ती व कोतवाली कायमगंज के प्रेम नगर गिहार बस्ती में आबकारी व पुलिस के सयुंक्त छापे के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब व आधा दर्जन कछुए बरामद हुए|
प्रशासन के छापेमारी के बावजूद भी कच्ची शराब बनाने का कारोवार थमने का नाम नहीं ले रहा है| जानकारी के मुताबिक़ कच्ची शराब बनाने वाले कारोवारी ज्यादातर गिहार समाज के लोग ही हैं| जो शराब में नशे की मात्रा बढाने के चक्कर में नशीला पदार्थ भी मिलाते है| जिससे ग्राहक कुछ ही देर बाद नशे में धुत हो जाता है व सड़क के किनारे ऐसे पड़े रहते हैं जिन्हें घंटों होश नहीं आता है| जिस कारण कई बार नशे में धुत लोग मौत व राहजनी का शिकार हो जाते हैं| नशे का बेख़ौफ़ करने वाले ये लोग न तो पुलिस का डर है और न ही किसी अधिकारी का|
गुरूवार दोपहर राजेपुर के कुईयाँ गिहार बस्ती में छापा मारने गए आबकारी निरीक्षक ने बताया कि गिहार बस्ती से करीब ५०० लीटर लहन व ५० लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी| जिसको नष्ट कर दिया गया| जांच -पड़ताल के दौरान वहीं से एक बोरी में बंद आधा दर्जन कछुए भी बरामद किये गए| इस छापेमारी में थाना राजेपुर के एस आई के अलावा आबकारी टीम मौजूद रही|
वहीं कोतवाली कायमगंज की गिहार बस्ती प्रेम नगर में भी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी| जिसको नष्ट कर दिया गया|