लकड़ी काटने का विरोध कर रहे 7 ग्रामीणों पर एफआईआर

Uncategorized


फर्रुखाबाद: मेरापुर के गांव नदौरा में लकड़ी काटने का विरोध कर रहे ग्रामीणों का बुधवार को वन विभाग के अधिकारियों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। वन विभाग की ओर से की गयी रिपोर्ट के आधार पर मोहम्मदाबाद पुलिस ने सात ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कई को हिरासत में लिया गया है।

वन विभाग के इकाई अधिकारी रामासरे पटेल ने थाना निवासी ओमप्रकाश, सर्वेश, पिंटू, नीतू, रामकृष्ण, केशव तथा टिंकल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि मोहम्मदाबाद-संकिसा मार्ग पर यूकेलिप्टस की कटाई का कार्य चल रहा था। 16 नवंबर को रामआसरे ठेकेदार मैनपुरी निवासी प्रदीप कुमार से पेड़ कटवा रहे थे। शाम 6 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लादी जा रही थी। उसी समय आरोपी मारुति वैन यूपी 76एम-7080 में बैठकर आये और अभद्रता करने लगे। वे पूछने लगे कि लकड़ी किसके आदेश से कटवा रहे हो। इसी पर वे लात-घूसों से मारने लगे। ठेकेदार प्रदीप बचाने आये तो उन्हें भी पीट दिया। पुलिस ने मारुती वैन कब्जे में ले ली है। नदौरा निवासी नरेंद्र को भी पुलिस ने इस मामले में बैठा लिया है।