वीरगंना ऊदा देवी दिवस पर उप्र में अवकाश

Uncategorized

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान योद्धा ऊदा देवी के बलिदान दिवस 16 नवम्बर को निर्बंधित अवकाश घोषित कर दिया है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार,ऊदा देवी दलित ‘पासी’ समाज की थीं और उन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए 16 नवम्बर को अपनी जान देश पर न्यौछावर कर दी थी.

वह लखनऊ की ही रहने वाली थीं और उन्होंने लखनऊ के सिकन्दर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर एक दर्जन से अधिक अंग्रेज सिपाहियों को मार डाला था.

राज्य सरकार ने इस महान योद्धा को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान दिवस पर निर्बंधित अवकाश की घोषणा की है.