फर्रुखाबाद:। राज्य में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी सरकार में लोकनिर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी के छोटे भाई हसनउद्दीन सिद्दिकी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं। वह रेलवे में खिलाड़ी कोटे से नौकरी कर रहे थे और नौकरी छोड़कर उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने आज यहां बताया कि लोकनिर्माण मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दिकी के छोटे भाई हसनउद्दीन सिद्दिकी ने रेलवे में खिलाड़ी कोटे की नौकरी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।उन्हें कल आर्यनगर में आयोजित पार्टी सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी।
उन्होंने कहा कि हसन सिद्दिकी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा होगा। फिलहाल हसन को पार्टी में कोई पद नही दिया गया है।सिंह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये कई पार्टियों के नेता पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि प्रदेश में केवल सपा ही सबको न्याय दे सकती है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी।