फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला नुन्हाई कटरा मदर निर्मला फाउन्डेशन के सचिव डॉ जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी व सेक्रेटरी डॉ अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने आज तहसील दिवस पर जिला अधिकारी को सजा काट रहे अपराधी शिक्षक रमाकांत तिवारी, सहायक अध्यापक माध्यमिक विद्यालय लिंजीगंज की सजा पड़ने के बाद सेवा समाप्ति किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया|
डॉ जितेन्द्र चतुर्वेदी ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रमाकांत तिवारी पुत्र सोनेलाल तिवारी निवासी ४/४१ मोहल्ला चिल्पुरा थाना कोतवाली फर्रुखाबाद ने मेरी माँ की ह्त्या की थी| २५ मई २०११ को न्यायालय दस्यु प्रभारी क्षेत्र ( डकैती कोर्ट) में विचाराधीन अपराध संख्या ११२०/९९ एसटी नंबर ४८८/२००० में हुयी सुनवाई में न्यायाधीश द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी|
रमाकांत तिवारी को न्यायालय से ही गिरफ्तार कर सजा भुगतने हेतु जिला जेल फर्रुखाबाद निरुद्ध कर दिया गया था| रमाकांत को जेल में पहुँचने के बाद उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग ने हत्यारे शिक्षक रमाकांत तिवारी को निलंबित तो कर दिया व जांच नगर शिक्षा अधिकारी जेपी पाल को नियुक्ति कर जांच करने को दी गई|
रमाकांत तिवारी को नौकरी बचाने के उद्देश्य से निलम्बन जांच अधिकारी जेपी पाल द्वारा सजा ६ माह के बाद भी जांच आख्या नहीं दी गई| इसके अतिरिक्त जब जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने सूचना अधिकार के अंतर्गत कई आवेदन जेपी पाल के संबोधन में उक्त हत्यारे शिक्षक रमाकांत तिवारी के सेवा समाप्ति व जांच के विषय में पूंछे परन्तु शिक्षा अधिकारी ने एक भी आवेदन का सही उत्तर नहीं दिया|
डॉ जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त हत्यारे शिक्षक रमाकांत तिवारी के सजा से दण्डित होने पर जेल में ६ माह से बंद होने पर निलम्बन जांच अधिकारी जेपी पाल से अभिलम्ब जांच कराकर उक्त हत्यारे शिक्षक की सेवा समाप्ति करने की कृपा करें|