भाई को लोहिया देखने जा रहा युवक टैम्पो से टकराकर खुद हुआ भर्ती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना गुरसहायगंज के ग्राम मलिकपुर निवासी ४० वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र सुघर सिंह टैक्सी से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया|

सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता है व दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया था| उसका छोटा भाई पप्पू लोहिया अस्पताल में भर्ती है उसी को देखने के लिए मै जा रहा था| टैक्सी से जैसे ही मै नीचे उतरा टैक्सी चालक ने लापरवाही से गाडी चला दी जिससे सुरेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गया| उसका भाई पप्पू लोहिया में दो मंजिल पर भर्ती है व खुद सुरेन्द्र इमरजेंसी में भर्ती हो गया|

पुलिस ने टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया|

बस व ट्रैक्टर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल

फर्रुखाबाद: थाना अलीगंज के ग्राम अमोरी निवासी वादाम सिंह पुत्र निहाल सिंह अपने ट्रैक्टर से गल्ला उतारकर कासगंज से अपने घर वापस अमोरी आ रहे थे| ट्रैक्टर वादाम सिंह चला रहा था व चार अन्य मजदूर ट्राली में बैठे थे| तभी सामने से आ रही रोद्वे ज बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी व फरार हो गया|

घायल वादाम सिंह को उसे चारों सहयोगियों ने उसे उसके घर पहुंचाया जहां से परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|