दिन दहाड़े महिला के कुंडल नोच कर फायर झोंका, लुटेरे फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के मोहम्दाबाद रोड स्थित बांस्मई के निकट अलीगंज कैल्टाह से मायके जा रही महिला नन्ही को बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचे से फायर झोंकर कुंडल व चैन लूटकर फरार हो गए|

अलीगंज क्षेत्र अपने मायके जा रही महिला नन्ही देवी ने बताया कि मई अपने पुत्र अजीत के साथ अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर यूपी ८२ एम / ५३०४ से राजा रामपुर मेई जा रही थी| तभी अचानक काली डिस्कवर नीली पट्टी बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक आये व मेरी बाइक में आगे से कट मार दिया| जिससे पुत्र अजीत ने बाइक धीमी कर ली तभी उन्होंने चलती हुयी मोटर साइकिल से मेरी बाइक की चाभी निकाल ली| जिससे मुझे मजबूरी में रुकना पडा|

नन्ही ने बताया कि उन युवकों ने गाडी से उतरते ही मेरे झाले व चैन छीन ली जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने हवाई फायर कर दिया| फायर की आवाज सुनते ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मिथुन, अमित, अनिल, दिनेश, मुकेश अदि लोग दौड़ पड़े| ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख लुटेरों ने ग्रामीणों की तरफ भी एक फायर झोंक दिया| जिससे ग्रामीण आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा सके| मौक़ा देखकर लुटेरे बाइक पर सवार होकर असलाह लहराते हुए फरार हो गए|

महिला नन्ही अपने मायके राजा रामपुर मेई पहुँची जहां उसने अपने चचेरे भाई प्रधान पति अजय पाल यादव को घटना की जानकारी दी| अजयपाल यादव नन्ही को लेकर थाना नवाबगंज पहुंचे व पुलिस को घटना की जानकारी दी| सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर जांच-पड़ताल करने पहुँची तो पुलिस को सिवाय दहशत के कुछ हाँथ नहीं लगा| दिन दहाड़े महिला के साथ हुयी लूट की घटना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्दाबाद सिरोली रोड पर एक दरोगा व सिपाही गस्त पर थे| फिर भी लुटेरे बेख़ौफ़ घटना को अंजाम देकर फरार हो गए|

एसओ नवाबगंज से पूंछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बारदात करने वाले आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा| पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे वार्ता नहीं हो सकी है।