डाक्टर के अभाव में कई घंटे तड़पे फ़ौजी सहित दो घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्दाबाद के ग्राम सकवाई निवासी फ़ौजी करुणेश दीक्षित अपनी बाइक से थाना नवाबगंज के बमुरिलिया जा रहे थे| जहां एक साइकिल सवार से टकरा जाने पर दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए| स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों के न होने पर मरीज काफी समय तक इलाज के अभाव में तड़पते रहे|

दुर्घटना में घायल सकवाई निवासी फ़ौजी करुणेश दीक्षित ने बताया कि मै अपने ननिहाल बमुरुलिया से मामा से मिलकर वापस आ रहा था| तभी अचानक गाँव से चक्की पर आंटा पिसाकर आ रहे साइकिल सवार सुनील कुमार पुत्र राजपाल निवासी वीरपुर नवाबगंज मेरी बाइक से टकरा गया| मेरे पास बजाज पल्सर यूपी ७६ एम ८२१७ थी| दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए|

परिजन जब दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक केंद्र नवाबगंज पहुंचे तो वहां कोई डाक्टर मौजूद नहीं था| जिससे परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया| मात्र एक फार्मासिष्ट ने घायल सुनील कुमार उर्फ़ टिंकू को बेड पर लिटाकर उपचार किया| लेकिन फ़ौजी अभी भी दर्द से तड़प रहा था| जिस वार्ड में घायल टिंकू को लिटाया गया उसमे न तो बिजली थी बल्कि गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ था|

फार्मासिष्ट खानापूरी कर खिसक लिए| बाद में परिजन मजबूरी में घायल को लोहिया अस्पताल लेकर आये|