यूपीटीईटी पर नकल माफिया का साया

Uncategorized

प्रदेश में नकल माफिया के हाथों गिरवी होने के आरोपों से घिरे प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा पर नकल माफिया का साया साफ मंडराता नजर आ रहा है। साल्वरों को कक्ष निरीक्षक बनाये जाने की जुगाड़ों के साथ पर्चा आउट होने की भी खबरे आ रही हैं।। इसके लिए अभ्यर्थियों से वसूली करने की जानकारी मिल रही है।  परंतु अभी प्रशासन ने ऐसी किसी सूचना की पुष्टि नहीं की है

शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी मंडल स्तर पर कानपुर में रविवार को आयोजित की जानी है। प्रशासन ने जिले के 30 केंद्रों को संवेदनशील माना है परंतु दक्षिण के सात परीक्षा केंद्र विशेष रूप से संवेदनशील माने जा रहे हैं। एक निजी डिग्री कालेज पर नकल माफिया का साया है। ये बीएड प्रवेशपरीक्षा की तर्ज पर तय अभ्यर्थियों का प्रश्नपत्र हल कराने की कोशिश में हैं। इसके लिए नकल माफिया कोचिंग से अपडेट सॉल्वर लेकर कक्ष निरीक्षक बनवाने की कोशिश में है। सॉल्वर द्वारा प्रश्न पुस्तिका के चारों सेट हल कर पर्चियों में उनके उत्तर क्रम से लिखकर संबंधित अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की तैयारी है। इस खेल में संबंधित केंद्रों के केंद्राध्यक्ष, कुछ कक्ष निरीक्षक आदि के शामिल होने की संभावना है। शनिवार देर शाम प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और वहां इंटरनेट व फैक्स आदि की सुविधाओं को लॉक कराया। अभ्यर्थी को डेढ़ घंटे में ओएमआर सीट पर काले पेन से 150 गोले काले करने हैं। वैसे यदि सही उत्तर आते हों तो ये गोले आधा घंटे से कम समय में काले किये जा सकते हैं।

संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने बताया कि प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। बोर्ड अधिकारी भी चप्पे-चप्पे और प्रत्येक अभ्यर्थी की गतिविधि पर निगाह रखेंगे। किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जायेगी।