अन्ना हजारे ने खोला कालसेंटर

Uncategorized

देश ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश की जनता भी भ्रष्टाचार से तंग है। यही वजह रही कि हरियाणा में अन्ना हजारे कोर कमेटी के सदस्य नवीन जयहिंद के मोबाइल नंबर 9812265050 पर करीब 300 कॉल और 50 एसएमएस आए। उनके मोबाइल पर पहली कॉल सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर आई। कॉल आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। नवीन जयहिंद ने बताया कि कॉल करने वाले सभी लोगों का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही वे इन कॉलर की शिकायत प्रदेश सरकार के नुमाइंदों के सामने उजागर करेंगे।

पहले दिन आई 1300 कॉल

अन्ना हजारे मुहिम तेज करने के लिए शुरू किए कॉल सेंटर का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। पहले ही दिन यहां पर करीब 1300 कॉल आई। ये सभी कॉल भ्रष्टाचार से पीडि़त लोगों की थीं। इन लोगों ने देश और प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार की जमकर पोल खोली। बुधवार देर शाम को दिल्ली में अन्ना हजारे के जन लोकपाल बिल लागू करने की मुहिम को सफल बनाने के लिए एक कॉल सेंटर का शुभारंभ हुआ था।

कॉल सेंटर का फोन नंबर 09718500606 गुरुवार सुबह जैसे खुला लोगों की कॉल आना शुरू हो गई। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इस नंबर पर करीब 1300 फोन के अलावा 100 के करीब एसएमएस भी आए। यहां वाली हर कॉल भ्रष्टाचार से पीडि़त लोगों की थी। इन लोगों ने अपनी आप बीती की शिकायत यहां के कर्मचारियों को दी। इन कर्मचारियों ने सभी शिकायतों को रजिस्टर में नाम व पते सहित दर्ज कर लिया।

कॉल सुनने वालों ने शिकायतकर्ताओं को बताया कि देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए ही अन्ना ने यह मुहिम शुरू की है। जन लोकपाल बिल लागू होने के बाद देश की जनता को भ्रष्टाचार से जरूर मुक्ति दिलाई जाएगी। लोगों के इस रिस्पांस से कॉल सेंटर के कर्मचारी काफी प्रभावित हैं।