अनुसूचित जाति की बैठक में शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चुनाव की रणनीत बनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ क्षेत्र के नलकूप कालोनी में आज अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक जिलाध्यक्ष सत्यपाल की अध्यक्षकता में हुई जिसमे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के पद की रणनीति बनायीं गयी|

नलकूप कालोनी में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि बेसिक शिक्षा में शिक्षको पदों उन्नति कि प्रतिक्रिया को नियम विरुद्ध करने एवं आरक्षण न दिए जाने को लेकर संघ ने सामूहिक अनशन करने का निर्णय लिया जिससे जिला प्रशासन शासन को नोटिस देकर आरक्षण पूरा करके एक सप्ताह में अनुसूचित जाति कि प्रोन्नति करने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से सभी को नोटिस भेजा जायेगा|

बैठक में प्रान्ती महामंत्री नानक चन्द्र ने कहा सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के समस्या के अनुसार संघर्ष भी ज़रूरी है| आर सी गौतम ने संघ को आर्थिक वृद्दि व समय देकर समस्याओ के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करने की अपील की व अनशन प्रक्रिया पदोन्नति में बी एस ए द्वारा पूर्ण न किया जाने के विरूद्ध में धरना अनशन करने की सहमती दी| बैठक में आगामी पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चुनाव की रणनीत बनाई गयी|

बैठक में सर्वेश कुमार, रूपलाल सुमन, सतीश गौतम, शीश राम, डॉ बादशाह, प्रमुद कुमार, दाता राम, शिवानी, अमरपाल, रानी, अल्फाना आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे|