प्रवेश पत्र न मिलने पर टीईटी अभ्यर्थियों को मिलेगा नया रोल नंबर

Uncategorized


 

परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने शासन के निर्देश पर ऐसे सभी टीईटी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति देने का फैसला किया है जिन्होंने आवेदनपत्र तो भरे, पर प्रवेशपत्र नहीं आए, या केवल एक ही एडमिट कार्ड मिला। । ऐसे सभी अभ्यर्थियों को नया रोल नंबर दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र भरने के प्रमाण के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में एक प्रार्थनापत्र देना होगा। उन्हें जेडी कार्यालय से ही नए अनुक्रमांक प्रदान किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को इस आशय का आदेश सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेज दिया है।

यूपी में पहली बार आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कई विसंगतियां हैं। प्रवेश पत्रों में ज्यादातर गड़बड़ियां परीक्षा केंद्र से संबंधित हैं। सुबह की परीक्षा किसी मंडल में और शाम की परीक्षा किसी और मंडल में है। इसके अलावा नाम, वर्ग में भी गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई अभ्यर्थियों को एक या फिर एक भी प्रवेशपत्र नहीं मिले हैं। वंचित अभ्यर्थियों को नया रोल नंबर देने व गड़बड़ियों को मौके पर ही दूर करने का आदेश दिया गया है।