बसपा के गढ़ में जमालुद्दीन का जोरदार स्वागत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी का बसपा के पूर्व गढ़ दलित बस्ती में जोरदार स्वागत किया गया व लोगों ने जमकर नारेबाजी की|

जन सभा को संबोधित करने पहुंचे कमालगंज के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी व युवा सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी का गिहार बस्ती के लोगों ने जोरदार स्वागत कर पूरा समर्थन देने का वायदा किया| इस दौरान जमालुद्दीन बसपा पर शब्द बाण छोड़ते हुए बोले कि बसपा भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी है तभी तो बसपा के मंत्री जेल जा रहे हैं|

उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो बेईमानों को सजा मिलेगी| वहीं बसपा सरकार को जन विरोधी करार दिया और कहा कि इस सरकार में किसी के भी अधिकार सुरक्षित नहीं हैं| दलित सरकार होते हुए भी दलितों का शोषण हो रहा है|

इस दौरान बसपा वालीयन्टर फ़ोर्स के जिलाध्यक्ष भगवन दास गिहार ने सपा का दामन थाम लिया व साइकिल पर सवार हो गए| इस जन सभा में घनश्याम, अफाक, मुन्ना, गिल्लू, श्रीवास्तव, पिल्लू पहलवान, रेशमा देवी प्रधान महारूपुर रावी, फूलसिंह पूर्व प्रधान, अर्जुन गिहार आदि लोग थे|