अन्नागिरी कर रहे बंदियों की हालत में सुधार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला कारागार के चर्चित बंदी राजेश व उसके एक सहयोगी कौशलेन्द्र यादव को नशीला पदार्थ खा लेने के चलते लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था| जेल में बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर यह बंदी अनशन पर बैठे थे|

जेल अधीक्षक कैलाश चन्द्र ने बताया कि बंदी राजेश व कौशलेन्द्र शातिर किस्म के अपराधी हैं व अपने वर्चस्व को कायम करने के चक्कर में यह मनगड़ंत योजना वद्ध तरीके से किया गया कृत्य है| बंदी खाना ठीक न मिलने का जो आरोप लगा रहे हैं वह बिलकुल निराधार है क्योंकि खाना तो सारे बंदियों को एक जैसा ही मिलता है फिर अन्य किसी बंदी को एतराज क्यों नहीं|

उन्होंने बताया कि जेल का एक चर्चित ठेकेदार है जिसके इशारे पर यह सारे काम हो रहे हैं| जिसका आना-जाना जेल के अन्दर बंद हो गया है| जिस बजह से वह यह सब करवा रहा है|

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती बंदियों का इलाज कर रही डॉ अदिति श्रीवास्तव ने बताया कि बंदियों के हालत में सुधार है जाँचे कराई जा रही है नशीले पदार्ध खाने की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी|