चोरीकाण्ड: आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के मंझना में बीती रात शातिर चोरों ने लाखों रुपयों पर हाँथ साफ़ कर लिए| मौके पर पहुँची पुलिस सिर्फ चाय की चुस्कियां व हाँथ मलती रह गयी| लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से लापरवाही की शिकायत की|

एक ही रात में इस चोरी की घटना होने से देखने वालों का तांता लगा रहा| घटना स्थल पर काफी भीडभाड देखी गयी| मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र से पीड़ित व स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप थोप दिया| लोगों का कहना है की जब घटना स्थल पर पुलिस रात में पहरा देती है तो इतनी बड़ी घटना होने की बात गले नहीं उतर रही|

रात करीब १० बजे के बाद बाजार जब बंद हो जाता है तो माहौल विल्कुल शांत होता है ऐसे में अगर पेंड से फल भी गिरे तो उसकी आवाज आसपास खड़े लोगों को साफ़ सुनायी देती है| लेकिन यहाँ तो चोरों ने लोहे के मोटे-मोटे शटर तोड़े, गुल्लकें तोडीं व उनको लेकर गए| लेकिन गश्त कर रही पुलिस के जवानों को इसकी कानोकान खबर नहीं हुयी? घटना स्थल पर चोरों का एक मोबाइल भी किसी के हत्थे चढ़ गया जो अभी तक पुलिस के हाँथ नहीं लगा अगर मोबाइल मिल जाए तो चोरी का खुलासा करने में देर नहीं लगेगी|

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात १० बजे घटना स्थल पर दो सिपाही रहे जोकि चर्चित हैं| खुलेआम जुआं खिलाकर रुपये लेते हैं| पुलिस रात में गश्त नहीं करती व चौकीदार का आलम तो यह है वह पैसे तो ले जाता है लेकिन चौकीदारी करने कभी आता ही नहीं| घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुयी तो मौके पर तत्काल उप सेनापति बीके मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे साथ ही मोहम्दाबाद क्षेत्राधिकारी व एसओ नवाबगंज सुनील दत्त के अलावा फील्ड यूनिट की सदस्य प्रगति सिंह को मौके पर बुला लिया गया|

तभी एएसपी को लोगों ने अपनी व्यथा बतायी व पुलिस की सक्रियता व कार्यप्रणाली की जानकारी दी| जिसको सुनकर एएसपी व क्षेत्राधिकारी की भौंहे तन गयी व उन्होंने एसओ सुनील दत्त को आड़े हांथो लेकर जमकर क्लास लगाई| चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आदेश दिया| एएसपी ने बीट के दोनों सिपाहियों के नामा नोटकर कार्रवाई के आदेश दिए|