टीईटी को लेकर शहर में धारा 144 लागू

Uncategorized

अध्यापक पात्रता परीक्षा(टीईटी) को लेकर शहर में धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा के दौरान कोई गड़गड़ी न होने पाए। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के आदेश जारी करते हुए मोबाइल फोन पर पूरी तरह से पाबंदी के आदेश दिये हैं। इस दौरान केंद्रों के सौ मीटर के दायरे में किसी को भी फटकने न देने के आदेश दिये हैं।

गौरतलब है कि 5 और 6 नवम्बर का शहर के 68 केंद्रों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा-2011 का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के दूसरे हिस्सों से करीब 55 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेगें। परीक्षा के मददेनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। पुलिस कमिश्नर शत्रुजीत सिंह कपूर ने बताया कि पुलिस की 25 रिजर्व टीमें मंगवाई गई है। जिन्हें जिला पुलिस के साथ परीक्षा केंद्रों और अन्य सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध के आदेश दिये गए हैं। कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है।

परीक्षा केंद्र होंगे सील

परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा को देखते हुए केन्द्रों से 100 मीटर के दायरे में किसी को भी खडे नही होने दिया जायेगा और वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें अन्दर जाने दिया जायेगा। परिक्षार्थियों को मोबाइल सहित किसी भी प्रकार के उपकरणों को लेकर अंदर जाने पर रोक लगाई गई है।

4 नवंबर को जेसीपी लेंगे बैठक

टीईई की परीक्षा के दौरान सुरक्षा की तैयारियों को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त अनिल कुमार राव 4 नवंबर को मातहत अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था का जायजा लेंगे और सुरक्षा संबधी निर्देश देंगे।