आपरेटर व मेनेजर से दिनदहाड़े लाखों की लूट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ बेबर रोड की सुमन शर्मा जोकि के बी सी एम इंडिया लिमिटेड की मैनेजर हैं व कम्पूटर आपरेटर सौखेंद्र कुमार शर्मा से आफिस से घर आते समय एक व्यक्ति ने झगडाकर कर दो लाख रुपए नगद व चैन लाकेट छीन लिया|

कंप्यूटर आपरेटर सौखेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह शाम को तक़रीबन ५:३० पर आफिस बंद करके कम्पनी के मेनेजर सुमन शर्मा के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर जाने लगा था| तभी वह खड़ी चार पैहिये की गाड़ी ने बेक गेर में टक्कर मार दी| जिसका विरूद्ध करने पर उसने अपने हाथ में ईट उठाकर गली गलौज करने के बाद तुरन्त ही उसने और लोगो को भी बुला लिया|

सौखेन्द्र ने बताया कि अन्य लोगो के आ जाने कर उसने मेरा बैग तथा २३ ग्राम की चैन व ७ ग्राम का लौकेट छीन कर मेरे साथ मार पीट की जिससे सौखेन्द्र के कई जगह चोटे आईं| गाड़ी चालक को हमने राजू कंजड के रूप में पहचान लिया है| बैग में २ लाख रुपये थे| जिसको लेकर आरोपी फरार हो गया|

सौखेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करा दी|