फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित ब्लाक के सामने आज यातायात दिवस मनाया गया जहां पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने अपने विचार रखे| इस दौरान एसपी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि दुर्घटना की होर्डिंग की जगह सावधान कृपया देखकर चले आगे महिलाओं का स्वीमिंग पूल है| तो देखने वाला व्यक्ति पूल को देखने के चक्कर में कम से कम अपनी गति तो धीमी कर लेगा|
यातायात दिवस पर आज कार्यक्रम स्थल के आसपास बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए व उनपर दुर्घटना के बाद होने वाले क्षत-विक्षत शव आदि दर्शाकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया| भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी व एसपी ओपी सागर पहुंचे| जिलाधिकारी सच्चिदानंद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
तत्पश्चात एसपी ने जनता से आग्रह किया कि तीन सवारी न चले व हेलमेट पहने| जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे के भाषण के दौरान एक व्यक्ति के आग्रह पर डीएम ने आदेश किया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी खुद हेलमेट पहनकर चले| तत्पश्चात दूसरों का हेलमेट चेक करें| जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में लिखित आदेश करने को कहा|
इस दौरान भारतीय इंटर कालेज के प्राचार्य मनमोहन गोश्वामी ने कहा कि यह बहुत बड़ी बिडम्बना है कि आज के दौर में अनुशासन हीनता के चलते यातायात करने पर १० व्यक्तियों में से १ व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो रहा है| गोश्वानी ने कहा कि १८ साल से कम के व्यक्ति को ड्राईविंग लायसेंस नहीं देना चाहिए| किसी प्रशिक्षण के बाद ही ड्राईविंग लायसेंस उपलब्ध कराया जाये| उन्होंने आग्रह किया कि सावधानी से चले, अखबार की खबर पढ़े न कि बने|
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा, फर्रुखाबाद कोतवाल कालूराम दोहरे, यातायात प्रभारी डीके सिंह, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि लोग मौजूद रहे|