मौन व्रत तोड़ अब यात्रा पर निकलेंगे अन्ना

Uncategorized

नई दिल्ली: अन्ना हजारे ने एलान किया है कि अब वे अपना मौन तोड़कर देशभर की यात्रा पर निकलेंगे। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि जन लोकपाल बिल पास होने तक वे चुप बैठने वाले नहीं हैं।

अन्ना ने सोमवार को ब्लॉग में अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि ‘मेरे जेहन में मौन व्रत छोड़ने का इरादा आ रहा है। मुमकिन है कि अगले तीन-चार दिन में मैं यह व्रत तोड़ दूं।’ रविवार को अपनी टीम के तीन अहम सदस्यों प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी के साथ मुलाकात के तुरंत बाद उन्होंने यह एलान किया है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने ब्लॉग के जरिए कहा था कि उनको कुछ शारीरिक तकलीफें बनी हुई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए वे अभी मौन जारी रखना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा है कि ‘मैं यात्रा पर निकलूंगा और उन सभी युवक, युवतियों, किसानों, मजदूरों और स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलना चाहूंगा, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आंदोलन में शरीक हुए और इस उद्देश्य के लिए जेल तक गए।’ अन्ना ने कहा है कि खासकर वे चाहते हैं कि जिस तरह उन्हें अपने पिछले आंदोलन के दौरान इन युवक-युवतियों से ऊर्जा हासिल हुई, उसी तरह इनसे एक बार फिर से ऊर्जा पा सकें। उनके मुताबिक इस ऊर्जा का उपयोग वे जन लोकपाल बिल को पास करवाने के लिए करेंगे। इसके बाद उनका संघर्ष चुनाव में नापसंदगी का अधिकार [राइट टू रिजेक्ट] और चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार [राइट टू रीकॉल] के लिए शुरू होगा।