पारुल ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर जिले का किया नाम रोशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केंद्रीय संसाधन मंत्रालय भूमि जल बोर्ड द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ की कक्षा ५ की छात्रा पारुल कटियार ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर जनपद का अनाम रोशन कर दिया|

कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ के प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरे जिले में ९ स्थानों पर संपन्न हुयी| जिसका विषय भविष्य के लिए जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा ५ की छात्रा कुमारी पारुल कटियार ने पूरे प्रदेश में ५० चयनित प्रतियोगियों में दूसरे स्थान पर रही|

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक केबी विश्वास ने फोन पर जानकारी देकर बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता १४ नवम्बर २०११ को लखनऊ में होगी| प्रधानाध्यापक ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को विभाग और शिक्षक मनोयोग से सहयोग करें तो प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें निखारा जा सकता है|

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बढपुर रामगोपाल वर्मा ने पारुल को प्रदेश में जीत पर हार्दिक बधाई दी|