एक सरिया पर बन रहा चाँदपुर का भूकंप रोधी कक्षा कक्ष

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के घटियाघाट व फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम चाँदपुर के प्राथमिक विद्यालय में शासन के आदेश पर एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ईमारत निर्माण में भूकंपरोधी भवन निर्माण मानकों को धता बता कर कार्य कराया जा रहा है। नींव में पुराने भवन से निकली पुरानी ईंटें ही भर दी गयी हैं।

प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर भवन प्रभारी मुनीश दीक्षित है जो कि पड़ोस के गांव अमेठी जदीद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं।  इन्होंने ने भी निर्माण कार्य विभाग के एक चर्चित भवन प्रभारी को सौंप दिया। उन्होंने ने भी काम एक राज मिस्त्री को ठेके पर दे रखा है। स्थानीय नागरिकों  के अनुसार इस भवन में पुरानी ईटे लगायी गयी है व मसाला भी मानक के अनुसार नही डाला जा रहा है| कारण चाहे जो भी हो लेकिन यह बात तो तय है कि भवन से मोटी कमाई के चक्कर में भवन ठेकेदार अमानक तरीके से निर्माण करते तो है लेकिन शायद वह इस बात को भूल जाते है कि अगर भवन में किसी प्रकार की घटना होती है तो इसमें बैठे सैकड़ो बच्चो की जिंदगी दांव पर लग सकती है| नियमानुसार भवन को भूकंपरोधी मानकों के आधार पर किया जाना चाहिये परंतु इनका भी पालन नहीं किया जा रहा है।

जे एन आई की टीम जब चांदपुर पहुंची तो वहां मौजूद एक व्यक्ति से जानकारी करनी चाही तो उस व्यक्ति ने कहा कि मैं तो आज ही काम करने आया हूँ जब की सूत्रोके अनुसार वह कई दिनों से यहाँ कार्य रहा है व उसने भवन प्रभारी से काम करने का ठेका ले रखा है|

भवन प्रभारी मुनेश दीक्षित ने बताया कि भूकंप रोधी कक्ष बनाया जा रहा है व इस भवन के निर्माण के लिए शासन से 1 लाख 500 रु० का भुकतान मिल चुका है व अब भवन निर्माण के लिए और धनराशि नही मिलेगी| लेकिन अगर आकलन करे तो यह साफ़ नजर आता है कि इस धनराशि का बन्दर बाँट हो चुका है|