रुपये लूटने के चक्कर में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज के ग्राम सुभाषपुर निवासी ४० वर्षीय अयाज पुत्र खालिद हुसैन अपने भाई रियाज के साथ मुरादाबाद के अहरौला से बाइक द्वारा कायमगंज आ रहा था जहां रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घेर कर गोली मारकर ह्त्या कर दी|

मृतक अयाज के भाई रियाज ने बताया कि मेरा एक पैत्रक आवास मुरादाबाद में हैं जहां से हम लोग आ रहे थे| हमारे पास ५००, ५०० की दो गड्डियां व फुटकर रुपये भी थे| जैसे ही हम ढीलाबली से कुछ ही दूर पहुंचे कि तभी अचानक झाड़ियों में छुपे ४ लोग आ गए व हमें हाँथ देकर रोका| जिनके हांथों में लाठी, हॉकी व तमंचे थे|

रियाज ने बताया कि उसमे से दो सफ़ेद शर्ट पहने थे| एक व्यक्ति काली व एक लाल शर्ट पहने था| बाइक रुकते ही उन लोगों ने ताबड़तोड़ डंडे चलाने शुरू कर दिए| मौक़ा देखकर रुपयों की गड्डियां निकालकर झाडी की तरफ फेंक दिए| बदमाशों ने मारपीट करने के बाद बचा हुआ जेबों का सामान छीन लिया| अयाज ने अचानक चारों बदमाशों को पकड़ना चाहा| तब तक पुलिस का सायरन सुनायी दिया| पुलिस के आने के चक्कर में बदमाशों ने पकडे जाने के भय से अयाज के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

लहूलुहान अवस्था में अयाज को लोहिया अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया| बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो घटनास्थल से पुलिस को बिखरे हुयी गड्डियां बरामद हो गयीं|