बीमा एजेंट के गोली मारकर नगदी व मोबाइल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (कायमगंज)|| बीती रात कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम धमगवां के निकट बीमा एजेंट की गोली मारकर हत्या कर मौजूद नकदी, 4 मोबाइल व बाइक लूट ले गये।

कोतवाली कायमगंज थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम धमगवां निवासी ग्रामीण सुबह खेतों पर जाते समय सड़क के किनारे झाड़ियों के निकट मोबाइल फोन की घंटी की आवाज सुनी| ग्रामीणों ने देखा कि फुलवारी कठेरिया के खेत के किनारे एक रक्तरंजित शव पड़ा था। भीड़ लगने पर एक ग्रामीण ने मोबाइल उठाकर बात की और बताया कि मोबाइल वाले की हत्या हो गयी है।

इस दौरान मालूम पडा कि मरने वाला व्यक्ति कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलाखेल निवासी डॉ. जफर खां है। सूचना पर फैजबाग चौकी प्रभारी नन्द कुमार मिश्रा पहुंचे। कुछ ही देर में कलाखेल से जफर के पिता कमर खां व भाई सलीम आदि परिजन पहुंच गये। सड़क के किनारे करीब 3 फुट नीचे खेत में झाड़ियों के बीच पड़े शव के पास ही बैग पड़ा था। जिसका सारा सामान बिखरा पड़ा था, पास में ही 12 बोर का एक मिस कारतूस व एक खोखा पड़ा था आसपास 4 मोबाइल भी पड़े थे। जफर के चेहरे पर गर्दन के ऊपर गोली लगने के निशान भी थे|

मृतक के परिजनों ने बताया कि जफर पहले ग्राम झब्बूपुर में क्लीनिक चलाते थे। साथ ही उन्होंने एलआईसी, पल्सग्रीन, बजाज अलियांज आदि बीमा कंपनियों के एजेंट भी थे। उनके पास 8 मोबाइल थे जिनमे से 4 गायब है। परिजनों ने बताया कि जफ़र प्रात: 9 से 10 बजे तक घर से निकल जाते थे। देर रात तक घर वापस आते थे|

परिजनों के अनुसार जफ़र बीते दिन प्रात: 10 बजे निकल गया था व साथ में रिवाल्वर नहीं ले गये थे। देर रात तक न लौटने पर परिजन रात भर खोजबीन करते रहे। जफर के भाई सलीम खां ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या व लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी।