दो हजार करोड के रेस ट्रैक पर कुत्ते ने लगाई दौड़

Uncategorized

भारत में देश का पहला एफ 1 रेस ट्रैक बुद्व इंटरनेशनल सर्किट के निर्माण के समय इसमें 2,000 करोड रूपये का निवेश किया गया था। इस रेस ट्रैक के निमार्ण के दौरान किसी ने भी इसके सुरक्षा में किसी भी प्रकार के चुक के बारें में सोचा भी नहीं होगा। लेकिन फार्मूला वन के आयोजकों को आज उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब देश में पहली बार आयोजित हो रही इंडियन ग्रां प्री के पहले दिन अभ्यास सत्रा के दौरान एक कुत्‍ता घुस आया।

फार्मूला वन ट्रैक पर कुत्ते के कारण अभ्यास सत्रा पांच मिनट तक रोकना पड़ा। भारत पहली बार फार्मूला वन का आयोजन कर रहा है और आज अभ्यास से पहले एक काला कुत्ता अचानक ट्रैक पर दौड़ने लगा और सुरक्षा अधिकारियों ने उसे बाहर किया । रविवार को होने वाले इंडियन ग्रां प्री के फाइनल मुकाबले से पहले आज इस घटना से आयोजकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा ।

प्रतियोगिता में यह पहली घटना नहीं है क्‍योंकि कल विलियम्स के ड्रावर रूबेन्स बारिचेलो की प्रेस कान्‍फ्रेंस के दौरान भी बत्ती गुल हो गयी थी । फोर्स इंडिया के एडियन सुतिल ने जब टीम लोटस के करूण चंडोक को पीछे छोड़ा तो यह कुत्ता ट्रैक पर आ गया । इसके बाद पांच मिनट के लिये इसे रोक दिया गया । एक ऐसी ही छोटी सी घटना मीडिया सेंटर में हुई जब एक चमगादड़ उड़कर यहां आ गया जिसे बाद में भगा दिया गया।