सर्वे: भारत में शादीशुदा लोग ज्यादा करते हैं आत्महत्या

Uncategorized

भारत में प्रति घंटे 15 व्यक्ति आत्महत्या करते हैं और आत्महत्या करने वाले अधिकतर लोगों में (69.2 फीसदी) शादीशुदा होते हैं जबकि 30.8 फीसदी लोग अविवाहित होते हैं. सरकार की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों में इस तथ्य का खुलासा हुआ है.

गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आत्महत्या करने वाले प्रत्येक पांच व्यक्ति में से एक गृहिणी होती है. केंद्रीय गृह मंत्री पी़ चिदंबरम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पाया गया कि आत्महत्या करने वाले अधिकतर पुरुष सामाजिक और आर्थिक कारणों से ऐसा करते हैं जबकि महिलाएं भावनात्मक एवं व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करती हैं.

आत्महत्या करने वाले 41.1 फीसदी लोग स्वरोजगार से जुड़े थे जबकि सिर्फ 7.5 फीसदी लोग बेरोजगार थे. वर्ष 2010 के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में देश में एक लाख से ज्यादा लोगों (1,34,599) ने आत्महत्या की और आत्महत्या करने वाले करीब 70.5 फीसदी लोग विवाहित पुरुष थे जबकि 67 फीसदी विवाहित महिलाएं थीं.

साठ वर्ष एवं इससे अधिक उम्र में आत्महत्या करने वाले लोगों में 65.8 फीसदी लोग केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश से थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में से पारिवारिक कारणों (23.7 फीसदी) और बीमारी (21 फीसदी) से आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या 44.7 फीसदी थी.

संपत्ति विवाद और नजदीकी व्यक्ति की मत्यु के कारण आत्हत्या करने वाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है और यह क्रमश: 48 फीसदी और 28.9 फीसदी है.