भाई दूज पर डग्गेमार वाहनों ने जमकर काटी चांदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भाई दूज के मौके पर उमड़ी भीड़ और बेतहाशा वाहनों के कारण शहर के अंदरूनी मार्गो पर ही नहीं बल्कि जिले के सारे प्रमुख मार्गो पर घंटों जाम लगा रहा। शहर क्षेत्र के मुख्य मार्ग ठंडी सड़क, लाल दरबाजा से लेकर घटिया घाट स्थित चाचूपुर तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं| इन वाहनों की लगी लंबी लाईनों को देखकर सैकड़ों वाहन और हजारों यात्री जाम में फंसकर तिलमिला उठे। सबसे ज्यादा दिक्कत बीमारों ने झेली।

आज शुक्रवार को भाई दूज का त्योहार है जिस मौके पर तमाम लोग अपने-अपने वाहनों से यात्रा के लिए निकल पड़े। डग्गेमार वाहन व रोडवेज की बसें व अन्य हल्के-भारी वाहन दिनभर रेंगते रहे। शहर की रेलवे क्रासिंग भी दिक्कत बढ़ाती रहीं। यहां सड़क किनारे हर वक्त सैकड़ों यात्री वाहनों के इंतजार में भटकते रहे तो दूसरी ओर डग्गेमार, प्राइवेट और रोडवेज के वाहन जाम लगने का कारण बने।  इसके अलावा रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने भटकती सवारियों और रुकते वाहनों के कारण जाम लगता रहा। शहर के अंदरूनी हिस्से भी जाम के झाम से तिलमिलाते रहे, क्योंकि यहां न तो कोई नो एंट्री सिस्टम है और न ही सड़क की पटरियों पर सजने वाले संडे मार्केट पर कोई अंकुश। ट्रैफिक पुलिस के पास कोई निदान भी नहीं है।

डग्गेमारों ने जमकर काटी चांदी

भैया दूज पर आज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। जहां रोडवेज बसों की छतों पर यात्रियों ने बैठकर अपनी यात्रा पूरी की वहीं डग्गेमार वाहन, यूटीलिटी, मेटाडोर, ट्रकों में भी भरकर लोगों ने अपनी यात्रा पूरी की। लोगों की इतनी भारी भीड़ थी कि हर जगह महिला एवं पुरुष ही दिखायी दे रहे थे। रोडवेज बसें पहले से ही छत के ऊपर तक भरकर आ रही थीं। लोग हाथ देते तो चालक बसों को सीधा लेकर चले जाते। लोगों ने थक हारकर ट्रक व मेटाडोर एवं अन्य डग्गेमार वाहनों का सहारा लिया।