भ्रष्टाचार पर दिग्विजय व रविशंकर भिड़े

Uncategorized

योगगुरु बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के बाद अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून जरूरी है। रविशंकर ने कहा कि मैं किसी ने नहीं डरता हूं। मैंने हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध किया है और आगे भी करता रहूंगा।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जल्द ही सरकार विरोधी अभियान शुरू करने वाले हैं। सिंह ने ट्विट किया कि एक खास योजना के तहत सरकार विरोधी आंदोलन हो रहा है। इससे पहले योग गुरू बाबा रामदेव का आंदोलन हुआ। इसके बाद समाजसेवी अन्ना हजारे का आंदोलन सामने आया। अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आंदोलन शुरू करने वाले हैं। इन सारे आंदोलन के पीछे कहीं न कहीं संघ का बड़ा हाथ रहा है।

सिंह ने कहा कि संघ अब श्री श्री रविशंकर को आंदोलन के लिए आगे कर रहा है।