फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी रमेश बाजपेई का पुत्र चार वर्ष से अपनी माँ से बाइक खरीदने को लेकर अड़ा हुआ था लेकिन जब उसने देखा कि उसकी यह ख्वायीस पूरी नहीं हो रही तो उसने बीती रात माँ को तेज़ाब से नहला दिया|
घोड़ा नखास निवासी आरोपी के मजदूरी करने वाले पिता रमेश बाजपेई ने बताया कि मजदूरी से इतना पैसा भी नहीं आता कि घर का पेट पाला जा सके| लेकिन मेरे लड़के को इस बात से कोई परवाह नहीं बस उसे बाइक चाहिए| उसकी शादी भी करा दी गयी यह सोंचकर कि शायद शादी के बाद ही यह सुधर जाएगा और चार पैसे पैदा करने के बजाय दिन भर आवारागर्दी करने के अलावा घर आकर बाइक दिलाने को लेकर अपनी माँ से आयेदिन लड़ता-झगड़ता रहता था|
उन्होंने बताया कि एक दिन जब उसने देखा कि घर पर कोई नहीं तो बेटे ने घर में रखे जेवरात उठाकर अपने कब्जे में कर लिए| माँ को पता चला तो उसने यह घटना रमेश बाजपेई को बतायी तो रमेश ने बेटे द्वारा छिपाए गए जेवरात निकाल लिए| जब बेटे ने जेवरात के बारे में अपनी माँ से पूंछ तो उसने पिता के द्वारा जेवरात ले जाने की बात कही| इतना सुनते ही वह भड़क गया|
रमेश ने बताया कि बीती रात जब हम लोग सो रहे थे तो करीब ३ बजे शौंच करने के लिए उठी पत्नी पर मेरे लडके ने तेज़ाब उड़ेल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई| रमेश ने आनन्-फानन में पत्नी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|