भ्रष्टाचार और कालाधन के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी जनचेतना यात्रा पर निकले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लालकृष्ण आडवाणी को कल उड़ीसा में सबंलपुर जाते समय रथ छोड़ना पड़ा। इसका एक टैंकर खस्ता हाल रोड़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। यह चौथा मौका है जब श्री आडवाणी का रथ खराब हुआ।
श्री आडवाणी ने जब छत्तीसगढ से उडीसा की सीमा में प्रवेश किया तो राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के बुरी तरह क्षतिग्रसत होने के कारण भी आडवाणी के रथ के शौचालय के नीचे वाला पानी का टैंकर फट गया। इसके बाद बीच रास्ते में भी आडवाणी रथ को छोड़कर उड़ीसा सरकार की एक कार में सवार होकर संबलपुर में होनेवाली जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए।
यह चौथा मौका है जब श्री आडवाणी का रथ खराब हुआ। पहली बार जब बिहार में छपरा से पटना के लिए उनका रथ रवाना हुआ तो उसके जेनरेटर में कार्बन मोनाआक्साइड गैस का रिसाव होने से पार्टी नेता श्रीमती सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की तबीयत खराब हो गई थी। दूसरी बार आरा के आगे एक पुल से रथ का ऊपरी हिस्सा टकरा गया जिससे वह क्षतिग्रसत हो गया था। तीसरी घटना मध्यप्रदेश में उमारिया से आगे रथ में आई तकनीकी खराबी के चलते हुई।