फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के थाना मऊदरवाजा के सामने खुले सेराजेम मसाज सेंटर पर आज सीएमओ कमलेश कुमार ने पहुंचकर कागजात खंगाले व अनियामितिताये व लेखाजोखा न दिखा पाने के कारण सेंटर की संचालिका लिली बोस को नोटिस थमा दिया| जिसपर वहां मौजूद मरीजों ने फ्री मिल रही चिकित्सीय सुविधा से वंचित होने पर जमकर हंगामा काटा|
थेरेपी सेंटर की संचालिका लिली ने बताया कि वह लखनऊ की रहने वाली हैं व ढाई महीने से सेंटर चला रही हैं| जिसमे प्रतिदिन लगभग ६०० लोग आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं| व ढाई महीने से लगभग ५० हजार लोग यहाँ आ चुके हैं| लिली के अनुसार पहले हम मरीज को इस मशीन के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं बाद में बिक्री की जाती है|
लिली ने बताया कि एक मशीन की कीमत लगभग 54447 रुपये हैं| सीएमओ द्वारा कागज़ मांगने पर लिली ने बताया कि व्यायाम करने के लिए किसी लाएसेंस की जरूरत नहीं पड़ती| जिस पर सीएमओ ने कहा कि मशीन बेंचने पर मुझे कोई एतराज नहीं है लेकिन व्यायाम कराने के लिए कोई प्रशिक्षित डाक्टर का होना बहुत आवश्यक है| डाक्टर के न होने के बजह से ही नोटिस जारी कर आपकी दुकान पर ताला लगवा दिया है|
थेरेपी सेंटर बंद होते ही मरीजों ने जमकर हंगामा काटा व सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|