फर्रुखाबाद: शहर में आज कई छोटी-बड़ी दुकानों का उदघाटन हुआ वही दूसरी तरफ आज लगभग ५ बजे केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने महिंद्रा टू व्हीलर्स स्कूटर एस्प्रिक्ट आटोमोबाइल का फीता काट कर भव्य उदघाटन किया जिसमे ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी|
शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित महिंद्रा टू व्हीलर्स शोरूम के मालिक फुर्खान ने इसका उदघाटन सलमान खुर्शीद से कराया| जहाँ सलमान खुर्शीद के आने की सूचना पर भारी भीड़ उमड़ी वंही स्कूटर खरीदने आये ग्राहकों को जब पता चला कि पहले ग्राहक को कानून मंत्री के हाथो से चाबी दी जाएगी तो पहले बुकिंग करने को लेकर ग्राहकों में काफी नोक झोक भी हुयी|
लेकिन भाग्य ने साथ दिया न्यू आदर्श कालोनी में रहने वाली प्रियंका दीक्षित पुत्री श्री राम नरेश दीक्षित| प्रियंका डी.एन डिग्री कॉलेज में बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा है| जिसकी बुकिंग पहले होने से सलमान खुर्शीद ने प्रियंका दीक्षित को चाबी देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के किये आशीर्वाद देते हुए ड्राईविंग लाइसेंस रखने व साथ में हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी|
शोरूम के मालिक फुर्खान ने बताया कि आज लगभग 15 गाडियों कि चाबी ग्राहकों को दी गयी और हर गाड़ी कि खरीद पर रू1,500 का पेट्रोल मुफ्त पाए जिससे ग्राहकों ख़ुशी से फूले नही समा रहे थे|
इसी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आफताब हुसैन ने उत्तर प्रदेश की 95 हजार जन स्वास्थ्य रक्षको की पुनः वहाली के सम्बन्ध में कानून मंत्री को ज्ञापन दिया, इसके अलावा जन स्वास्थ्य रक्षक एसोशिएशन ने भी इसके सम्बन्ध में ज्ञापन दिया व स्वास्थ्य की जर्जर हालत के बारे में अवगत कराया, इस पर सलमान खुर्शीद ने कार्यवाही का आश्वासन दिया व शोरूम के मालिक फुर्खान को उदघाटन की बहुत शुभकामनाये भी दी|