फर्रुखाबाद: जनपद के मुख्यालय शहर फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में शुक्रवार शाम एक जबरदस्त धमाके से आस पास के मोहल्ले तक हिल गये। सुरेश बाथम के मकान में हुए बम विस्फोट में पक्का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। आस पास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मलबे में परिजन दबे हुए हैं। अभी तक तीन व्यक्तियें की मलबे में दबकर मौत की पुष्टि हो चुकी है। एक व्यक्ति के और दबे होने की आशंका है। मलबा हटाने का काम जारी है।
शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में तेज धमाके के साथ सूरेश बाथम का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ध्वस्त मकान के मलबे में कई परिजन दबे हुए हैं। अभी तक सुरेश बाथम के २२ वर्षीय पुत्र डब्बू उर्फ बृजेश व सुरेश की पत्नी सवित्री देवी के शबों की शिनाख्त हो चुकी है। पड़ोसी नरेश व देवदत्त के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
धमाके के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। गैस सिलिंडर के फटने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। परंतु लाशों के जिस तरह से चिथड़े उड़े हुए हैं उनको देखकर इसे सिलेंडर फटने का मामला अफवाह से अधिक प्रतीत नहीं हो रहा है। घनी आबादी के बीच एक संकरी गली में स्थित मकान के छोटे से रसोईघर में तीन चार लोगों के एक साथ खड़े होने की भी संभावन प्रतीत नहीं हो रही है। बहरहाल अभी तक पुलिस धमाके को गैस सिलिंडर फटने का ही मामला बता रही है।