सहकारी समीति में भरा भूंसा, ग्रामीण खाद को तरसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ग्रामीण खाद को तरस रहे है वहीँ सहकारी समितियों में कही भूंसा भरा है तो कही जानवर बंधे हुये है| अधिकारी चाहे जितने दावे कर ले की खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है पर हकीकत कुछ और ही बयान करती है|

थाना मेरापुर क्षेत्र के कुरार न्यायपंचायत नगला चम्पत में साधन सहकारी समीति में भूंसा भरा हुआ है| साधन सहकारी समीति के सचिव अम्बरीश यादव ने दबंगई के चलते सचिव ने समीति में भूंसा भरवा रखा है व जानवर बंधवा कर कब्ज़ा कर रखा है| ग्रामीण खाद को तरस रहे है| अधिकारी दावे कर रहे है खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है पर किसानों को वह खाद उपलब्ध नहीं हो रही उसे तो या तो दलाल खा जाते है या फिर मोटे दामों पर साहूकार ले जाते है|

ऐसा ही कुछ हाल नगला रसीद का भी है| ग्राम प्रधान ने बताया कि खाद कि कालाबाजारी पूरे जोर शोर के साथ कि जा रही है| समितियों पर पशु बंधे है व कहीं भूंसा भरा हुआ है|