40 साल के शासन के बाद लीबिया के तानाशाह राष्ट्रपति कर्नल मुअम्मार गद्दाफी को उनके गृहनगर सिर्त में लड़ाकों ने मार गिराया है। यहां पर गद्दाफी पिछले काफी दिनों से एक गड्ढे में छुपा हुआ था। सेना ने गद्दाफी का सेना प्रमुख को भी मारा गिराया है। जबकि गद्दाफी के बेटे मुतस्तिम और अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है।
गद्दाफी लीबिया में 1969 में सत्तारूढ़ हुए थे। गत फरवरी में भड़के जनांदोलन की वजह से उन्हें अपदस्थ होना पड़ा था। तभी से नाटो सेना गद्दाफी के ठिकानों की तलाश कर रही थी। नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) लीबिया में सरकार संचालित कर रही थी। गुरुवार को लड़ाकों ने पहले तो मुअम्मर गद्दाफी को उनके गृहनगर सिर्ते पर कब्जा कर लिया और फिर गद्दाफी को पकड़ उसे मौत के घाट उतारने का दावा भी किया है। सिर्ते पर नियंत्रण स्थापित कर लेने के बाद एनटीसी के समर्थक लड़ाके जश्न मनाते देखे गए। वे हवा में गोलियां चला रहे थे और ‘अल्ला हो अकबर’ (खुदा सबसे बड़ा है) के नारे लगा रहे थे। आज इस क्षेत्र भी में एनटीसी के लड़ाकों ने नियंत्रण कर लिया।