जांच में आतिशबाजी के कई गोदाम उजागर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खिमसेपुर में भयानक विस्फोट के बाद ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों ने छापे मारे तो आतिशबाजी के कई गोदाम सामने आये। भारी मात्रा में जमा विस्फोटक देख कर प्रशासन भौचक्का रह गया। कानपुर से बाम्ब डिस्पोजल टीम मोहम्मदाबाद पहुंच गयी है। जांच कल भी जारी रहेगी।

कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट के बाद हरकत में आये प्रशासन ने ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गांव के ही बाजार में स्थित कई गोदामों पर छापे मार कर भारी मात्रा में विस्फोटक व आतिशबाजी बरामद की। बरामद सामग्री को फिलहाल सीज कर दिया गया है। कानपुर से कानपुर से बाम्ब डिस्पोजल टीम मोहम्मदाबाद पहुंच गयी है। अग्निशमन अधिकारी आरके बाजपेयी ने बताया कि बाम्ब डिस्पोजल टीम कल मौके पर जाकर विस्तृत जांच करेगी।