टीम अन्ना के दो सदस्यों का स्तीफा, केजरीवाल पर चप्पल फिंकी

Uncategorized

हिसार के चुनाव परिणामों निहितार्थ सामने आने लगे हैं। हमने पहले ही कहा था कि इन निहितार्थों को सामने आने में समय लगेगा, परंतु इतना कम समय लगेगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। अन्ना की कोर कमेटी के दो सदस्यों ने मंगलवार को अपने आप को इससे अलग करने का एलान कर दिया, वहीं दूसरी तरफ टीम अन्ना के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान गुस्साये युवक ने चप्पल फेंक दी।

वास्तव में राष्ट्रीय स्तर पर जंग केवल दो विचारधाराओं के बीच रही है। सांप्रदायिकता व धर्मनिरपेक्षता के बीच चल रही इस जंग में अधिसंख्य भारतीयों के लिये भ्रष्टाचार का मुद्दा कितना भी बड़ा क्यो न हो जाये वह अपना पहला मोर्चा दुश्मनों के हाथ जाते नहीं देख सकते। हिसार चुनाव परिणाम के बाद टीम अन्ना या उनके आंदोलन का अपरोक्ष लाभ भाजपा को जाते देख आम आदमी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। वर्ना यही वही टीम अन्ना थी जिसके साथ खड़ा होना तो दूर केवल देख  लेने भर से ही आदमी स्वयं को निहाल महसूस करता था, आज उसी टीम के संयोजक व प्रमुख सदस्य अरविदं केजरीवाल पर एक सभा के दौरान एक युवक ने चप्पल फेंक दी। वहीं उनकी कोर कमेटी के दो सदस्यो ने स्वयं को अलग कर लेने की घोषणा कर दी।

नए घटनाक्रम के तहत इसके दो प्रमुख सदस्य पीवी राजगोपाल और राजिंदर सिंह ने आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया। उनका दावा है कि अन्ना का आंदोलन भ्रम का शिकार हो गया है। हिसार में कांग्रेस विरोधी अभियान के विषय में दोनों ने दावा किया कि यह निर्णय कोर कमेटी से नहीं लिया गया। समिति से दोनों सदस्यों के इस्तीफा देने का यह एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। राजगोपाल ने कहा हिसार उपचुनाव से यह स्पष्ट है कि इस टीम का स्वरूप राजनीतिक हो गया है।

उधर लखनऊ में अन्ना हजारे की टीम के सबसे अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल पर पत्रकारों के बीच खड़े एक युवक ने केजरीवाल पर चप्पल मारने की कोशिश की। शाम करीब सात बजे जब अरविंद कार्यक्रम में पहुंचे और गाड़ी से उतरकर मंच की ओर जाने लगे तभी पत्रकारों के बीच मौजूद एक युवक ने अपनी चप्पल उतारी और केजरीवाल पर उछाल दी। इससे पहले भगत सिंह क्रांति सेना के कुछ युवकों ने अन्ना की टीम के दूसरे सदस्य प्रशांत भूषण पर उनके चैंबर में जाकर हमला किया था।