बसपा सेक्टर प्रभारी के घर विस्फोट में छह मरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबद में ग्राम खिमसेपुर निवासी बसपा सेक्टर प्रभारी के घर पर हुए भयानक विस्फोट में छह व्यक्तियों के मारे जाने की अभी तक पुष्टि हो चुकी है। विस्फोट में आसपास के चार मकान पूर्णतय: ध्वस्त हो गये हैं। मलबे को हटाकर अन्य परिजनों की तलाश की जा रही है। मौके पर पीएसी ने पहुंचकर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ कर दिया है। घटना के चार घंटे बाद भी मलबा हटाये जाने का कार्रय जारी है। एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेक्टर प्रभारी अनीस खां के विषय में बताया गया है कि वह चोरी छिपे आतिशबाजी बनाने का काम भी करता था।

घटना लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे की है। मोहम्मबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी एक बसपा नेता अनीस खां के घर पर हुए जबरदस्त विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। अचानक हुए विस्फोट में अनीस खां के लगभग 200 वर्ग फुट में बने पक्के मकान के परखचे उड़ गये। घमाका इनता जोरदार था कि एक क्षण  में ही एक साथ चार मकान पूरी तरह से मलबे में तबदील हो गये। धमाके के कारण इन मकानों के रहने वाले मलबे में दब गये। विस्फोट की आवाज सुनकर बाहर भागे लोगों की नजर अनीस के मकान की तरफ गयी तो वहां धुएं के गुबार के नीचे मकानों के नाम पर बस एक मलबे का ढेर नजर आ रहा था, व चारों तरफ से चीखें गूंज रहीं थीं।  धमाका इतना जबरदस्त था कि अनीस के मकान की ईंटे लगभग 200 मीटर दूर तक जाकर गिरी। धमाके के कारण आस पास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहत कार्य के लिये जनपद के कई थानों का पुलिस बल मोहम्मदाबाद के लिये रवाना कर दिया गया है। प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं।

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मलबें में बुरी तरह दबे पड़े एक युवक रियाज पुत्र शरीफ, एक महिला शकीला पत्नी अनीस व तीन युवतियों नन्हीं व बड़ी पुत्रीगण अनीस एवं अद्दन पुत्री शरीफ के क्षत विक्षत शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। बुरी तरह घायल पड़ोसी 40 वर्षीय विधवा नसीमन को निकाल कर लोहिया अस्पताल के लिये भेजा, परंतु उसके रास्ते में ही दम तोड़ देने के कारण नसीमन का शव सीधे पोस्टमार्टम हाउसक भेज दिया गया।

घायल अवस्था में लाये गये 20 वर्षीय रश्मि पत्नी वहीद व उसकी 3 वर्षीय पुत्री आजमा, 30 वर्षीय रजिया पत्नी मुबीन व 50 वर्षीय फहमीदा पत्नी बशीर अहमद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।